राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

 


भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है - राष्ट्रपति में

 

भारत में किस प्रकार की व्यवस्था को अपनाया गया है - संसदीय व्यवस्था

 

नाममात्र की कार्यपालिका कौन है - राष्ट्रपति

 

देश का संवैधानिक प्रधान कौन कहलाता है - राष्ट्रपति

 

भारत का प्रथम नागरिक कौन कहलाता है - राष्ट्रपति

 

राष्ट्रपति पद की योग्यता की मुख्य शर्ते क्या है - वह भारत का नागरिक हो , वह  35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, लोकसभा का सदस्य निर्वाचित किए जाने योग्य हो,  चुनाव के समय लाभ का पद धारण नहीं करता हो

 

राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचक मंडल में कौन-कौन शामिल है - राज्यसभा लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

 

नवीनतम व्यवस्था के अनुसार किन 2 केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं को राष्ट्रपति के निर्वाचन में शामिल किया गया है - दिल्ली और पुदुचेरी

 

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक मंडल के कितने सदस्य प्रस्तावक और कितने सदस्य अनुमोदक होते हैं - 50 सदस्य प्रस्तावक और 50 सदस्य अनुमोदक

 

एक व्यक्ति कितनी बार भारत के राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित हो सकता है - अनगिनत बार

 

राष्ट्रपति का निर्वाचन किस पद्धति द्वारा किया जाता है - समानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली और एकल संक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा

 

राष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवादों का निपटारा किसके द्वारा किया जाता है - उच्चतम न्यायालय द्वारा

 

राष्ट्रपति अपने पद ग्रहण करने की तारीख से कितने वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा - 5 वर्ष तक

 

पद धारण करने से पूर्व राष्ट्रपति को किसके समक्ष शपथ लेनी पड़ती है - भारत के मुख्य न्यायाधीश अथवा उनकी अनुपस्थिति में उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश के सम्मुख

 

राष्ट्रपति किन दशाओं में 5 वर्ष से पहले भी पद त्याग सकता है - (१) उपराष्ट्रपति को संबोधित अपने त्यागपत्र द्वारा  (२) महाभियोग द्वारा हटाए जाने पर

 

राष्ट्रपति के महाभियोग के लिए केवल एक ही आधार है वह है संविधान का अतिक्रमण यह किस अनुच्छेद में उल्लिखित है अनुच्छेद 61(i)

 

राष्ट्रपति पर महाभियोग संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है - किसी भी सदन द्वारा

 

राष्ट्रपति को महाभियोग की लिखित सूचना कितने दिन पहले देने की आवश्यक होती है - 14 दिन पहले

 

राष्ट्रपति को रिक्ति को कितने महीने के अंदर भरना होता है- 6 महीने

 

जब राष्ट्रपति पद की रिक्ति पदावधि (पांच बर्ष) की समाप्ति से हुई है तो निर्वाचन पदावधि की समाप्ति के पहले ही कर लिया जाएगा यह संविधान के किस अनुच्छेद में है - अनुच्छेद 62(1)

 

राष्ट्रपति अपने पद की अवधि  समाप्त हो जाने पर भी तब तक पद पर रह बना रहेगा जब तक उसका उत्तराधिकारी पद धारण नहीं कर लेता यह संविधान के किस अनुच्छेद से संबंधित है - अनुच्छेद 56(1)

 

राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितने रुपए है -  ₹500000

 

राष्ट्रपति का वेतन किस कर से मुक्त होता है - आयकर से

 

राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान किस में कमी नहीं की जा सकती - उनके वेतन तथा भत्ते में

 

राष्ट्रपति के लिए कितने लाख रुपए वार्षिक पेंशन निर्धारित की गई है - ₹300000

 

 भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति

 

प्रधानमंत्री के सलाह पर मंत्री परिषद के अन्य सदस्य की नियुक्ति कौन करता है -  राष्ट्रपति

 

सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति

 

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति

 

राज्यों के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति

 

मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति

 

भारत के महान्यावादी की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति

 

राज्यों के मध्य समन्वय के लिए अंतराज्यीय परिषद् के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति

 

संघीय लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति

 

संघीय क्षेत्रों के मुख्य आयुक्तों की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति

 

वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति

 

भाषा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति

 

पिछड़ा वर्ग आयोग की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति

 

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति

 

भारत के राजदूतों तथा अन्य राजनयिकों की नियुक्ति कौन करता है - राष्ट्रपति

 

अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में रिपोर्ट देने वाले आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है -  राष्ट्रपति

 

संसद के सत्र को आहूत करने सत्रावसान करने तथा लोकसभा भंग करने संबंधी विधायी शक्ति किसे प्राप्त है - राष्ट्रपति को

 

 संसद के एक सदन में या एक साथ सम्मिलित रूप से दोनों सदनों में अभिभाषण करने की विधायी शक्ति किसमें है - राष्ट्रपति में

 

लोकसभा के लिए एक साधारण निर्वाचन के पश्चात प्रथम सत्र के प्रारंभ में और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरंभ में सम्मिलित हुए रूप से संसद में अभिभाषण करने की विधायी शक्ति किसे प्राप्त है - राष्ट्रपति को

 

संसद द्वारा पारित विधेयक किस के अनुमोदन के बाद ही कानून बनता है - राष्ट्रपति के

 

नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्य के क्षेत्रों सीमाओं या नामों में परिवर्तन संबंधी विधेयक के लिए किसकी पूर्ण सहमति आवश्यक है - राष्ट्रपति की

 

धन विधेयक को पेश करने के लिए किस की पूर्ण सहमति आवश्यक है - राष्ट्रपति की

 

 संचित निधि में व्यय करने वाले विधेयक को पेश करने के लिए किस की पूर्ण सहमति आवश्यक है - राष्ट्रपति की

 

संचित निधि में व्यय करने वाला विधेयक संविधान के किस अनुच्छेद में है -  अनुच्छेद 117 (3)

 

ऐसे कराधान पर जिसमें राज्य हित जुड़े हैं प्रभाव डालने वाले विधेयक को पेश करने के लिए किस की पूर्ण सहमति आवश्यक है - राष्ट्रपति की

 

राज्यों के बीच व्यापार वाणिज्य और समागम पर निर्बन्धन करने वाले विधेयक को पेश करने के लिए किस की पूर्ण सहमति आवश्यक है - राष्ट्रपति की

 

 राष्ट्रपति लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के कितने सदस्यों को नामांकित कर सकता है - 2 सदस्यों को

 

राष्ट्रपति कला साहित्य पत्रकारिता विज्ञान तथा सामाजिक कार्यों में पर्याप्त अनुभव एवं दक्षता रखने वाले कितने व्यक्तियों को राज्य सभा में नामित कर सकता है  12 सदस्यों को

 

राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत प्रदान की गई है - अनुच्छेद 123

 

अध्यादेश जारी करने की शक्ति का प्रभाव संसद सत्र के शुरू होने के कितने सप्ताह तक रहता है - 6 सप्ताह तक

 

राष्ट्रपति किस सूची के विषय पर अध्यादेश जारी नहीं कर सकता - राज्य सूची

 

सैन्य बलों की सर्वोच्च शक्ति किसमें निहित है - राष्ट्रपति में

 

दूसरे देशों के साथ कोई भी समझौता या संधि किसके नाम से की जाती है - राष्ट्रपति के नाम से

 

भारत में विदेशों के राजदूतों की नियुक्ति का अनुमोदन कौन करता है - राष्ट्रपति

 

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति को किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए किसी व्यक्ति के दंड को क्षमा करने, उसका प्रविलम्बन, परिहार और लघु करण की शक्ति प्राप्त है - अनुच्छेद 72

 

आपातकाल से संबंधित उपबंध भारतीय संविधान के किस भाग में दिए गए हैं - भाग 18

 

आपातकाल से संबंधित उपबंध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मिलते हैं - अनुच्छेद 352 से 360

 

मंत्री परिषद के परामर्श से राष्ट्रपति कितने प्रकार के आपातकाल लागू कर सकता है - तीन प्रकार के

 

युद्ध या बाहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण लगाया गया आपात भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है - अनुच्छेद 352

 

राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने से उत्पन्न (अर्थात राष्ट्रपति शासन) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है - अनुच्छेद 356

 

वित्तीय आपात भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है - अनुच्छेद 360

 

वित्तीय आपात की न्यूनतम अवधि कितनी होती है - 2 माह

 

राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक महत्व के प्रश्न पर उच्चतम न्यायालय से किस अनुच्छेद के अधीन परामर्श ले सकता है - अनुच्छेद 143

 

राष्ट्रपति किसी विधेयक पर अनुमति देने या न देने के कारण निर्णय लेने की सीमा का अभाव होने के कारण राष्ट्रपति किस प्रकार के वीटो का प्रयोग कर सकता है - जेबी वीटो

 

यदि राष्ट्रपति विधेयक लौट आना चाहता है तो विधेयक को उसे प्रस्तुत किए जाने के बाद यथाशीघ्र लौटा देगा यह भारतीय संविधान की किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है -  अनुच्छेद-111

 

1986 संसद द्वारा पारित भारतीय डाकघर संशोधन विधेयक तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह किस प्रकार के प्रयोग का उदाहरण है -  जेबी वीटो

 

लगातार दो बार निर्वाचित होने वाले प्रथम भारतीय राष्ट्रपति कौन थे - डॉ राजेंद्र प्रसाद

 

किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी - वी.वी. गिरि

 

निर्विरोध निर्वाचित होने वाले भारत के एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे - नीलम संजीव रेड्डी

 

भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी -  श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

 

भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है - श्री रामनाथ कोविंद

 

भारत के प्रथम राष्ट्रपति से लेकर वर्त्तमान राष्ट्रपति तथा उनके कार्यकाल की सूची

क्रम संख्या

नाम

कार्यकाल

1

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

1952 1962

2

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

1962 1967

3

डॉ. जाकिर हुसैन

1967 1969

4

वी.वी.गिरि (कार्यवाहक)

03.05.1969 - 20.07.1969

5

एम्. हिदायतुल्ला (कार्यवाहक)

20.07.1969 – 24.08.1969

6

वी.वी. गिरि

1969 1974

7

फकरुद्दीन अली अहमद

1974 – 1977

8

बी.डी. जत्ती (कार्यवाहक)

11.02.1977 – 25.07.1977

9

नीलम संजीव रेड्डी

1977 – 1982

10

एम्. हिदायतुल्ला (कार्यवाहक)

06.10.1982 – 31.10.1982

11

ज्ञानी जैल सिंह

1982 – 1987

12

रामास्वामी वेंकटरमन

1987 – 1992

13

डॉ. शंकर दयाल शर्मा

1992 – 1997

14

डॉ. के. आर. नारायणन

1997 – 2002

15

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

2002 – 2007

16

श्रीमती प्रतिभा पाटिल

2007 – 2012

17

प्रणव मुखर्जी

2012 – 2017

18

रामनाथ कोविंद

2017 से अब तक