3 जून 2021 करंट अफेयर्स एक पंक्ति में :
• विश्व साइकिल दिवस किस तारीख को मनाया जाता है - 3 जून
• किसके बीच सतत शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग समझौते को मंजूरी - भारत और जापान
• सरकार ने किस इंजेक्शन के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया - एम्फोटेरीसिन-बी
• सुप्रीम कोर्ट के जिस रिटायर्ड जस्टिस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है- अरुण कुमार मिश्रा
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस कानून को कल मंजूरी दे दी - आदर्श किरायेदारी
• भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का नया अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- टीवी नरेंद्रन
• कर्नाटक में वर्ष 2020-21 के दौरान लगभग कितने खाद्यान्न उत्पादन किया - एक सौ 53 लाख टन से अधिक
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 'अंकुर (Ankur)' नाम की एक योजना शुरू की है- मध्य प्रदेश
• असम राइफल्स के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - प्रदीप चंद्रन नायर
• 2020-21 किआ एनबीए सिक्स्थ मैन अवार्ड किसने जीता है - जॉर्डन क्लार्कसन
• असम राइफल्स के नए महानिदेशक के रूप में जिसने अपना पदभार संभाल लिया है- लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर
• टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने किस देश में अपना पहला यूरोपीय नवाचार केंद्र खोला है - नीदरलैंड्स
• राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में जितने प्रतिशत की गिरावट आई है-7.3 प्रतिशत
• प्रसिद्ध व्यक्तित्व पॉल श्लुएटर का हाल ही में निधन हो गया वह किस देश के पूर्व प्रधान मंत्री थे - डेनमार्क
• घरेलू सत्र 2021-22 के लिए मुंबई टीम के मुख्य कोच के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- अमोल मजूमदार
• भारतीय रिजर्व बैंक ने जून 2021 में किस सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है - शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक
• अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने असगर अफगान को राष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटाकर जिसे नया कप्तान नियुक्त किया है- हशमतुल्ला शाहिद
• उस भारतीय पुरुष मुक्केबाज का नाम बताइए जिसने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 में 91 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है - संजीत
• राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष के रूप में किसने कार्यभार संभाला - अरुण कुमार मिश्रा
Social Plugin