15 जून 2021 करेंट अफेयर्स




फ्रेंच ओपन पुरुष एकल खिताब 2021 किसने जीता है - नोवाक जोकोविच

इज़राइल के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है - नफ्ताली बेनेट

विश्व रक्तदाता दिवस 2021 का विषय क्या है - 'गिव ब्लड एंड कीप द वर्ल्ड बीटिंग'

हाल ही में जिस भारतीय महिला पहलवान ने पोलैंड ओपन में 53 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है - विनेश फोगाट

किस राज्य सरकार ने युवा शक्ति की सहायता से लोगों को कोविड महामारी के संदर्भ में जागरूक करने हेतु 'युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान' शुरू किया है - मध्‍य प्रदेश

हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले पांच वर्षों के लिए रक्षा उत्कृष्टता नवोन्मेष (आईडेक्स)-रक्षा नवोन्मेष संगठन (डीआईओ) के लिए जितने करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है - 498.8 करोड़ रुपये

फ्रेंच ओपन महिला एकल खिताब 2021 किसने जीता है - बारबोरा क्रेजसिकोवा

भारत के नीरज चोपड़ा ने पुर्तगाल में लिस्बन के सिडडे डी लिस्बोआ में भाला फेंक प्रतियोगिता में जो पदक जीता है - स्वर्ण पदक

प्रसिद्ध खिलाड़ी निर्मल कौर का हाल ही में निधन हो गया, वह किस खेल से संबन्धित थीं - वॉलीबॉल

भारत की मीराबाई चानू किस खेल से संबद्ध हैं जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है - भारोत्‍तोलन

हाल ही में जिस टेनिस खिलाड़ी ने स्टेफानोस सितसिपास को हराकर पांच साल बाद फिर से फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है - नोवाक जोकोविच

 

किस बैंक ने अपने ग्राहकों को कोविड-19 उपचार से संबंधित खर्चों का प्रबंधन करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए 'कवच पर्सनल लोन' नामक एक संपार्श्विक-मुक्त पेशकश योजना शुरू की है - भारतीय स्‍टेट बैंक

विश्व रक्त दाता दिवस (World Blood Donor Day) जिस दिन मनाया जाता है - 14 जून

आयकर दाताओं को फॉर्म कब तक आधिकारिक वितरकों के पास जमा करवाए जा सकते हैं - 30 जून

हाल ही में जिस देश के तैराक कायली मैककेन ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतिस्पर्धा में 57.45 सेकेंड का समय निकालकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है - ऑस्ट्रेलिया

केन्‍द्र ने जल जीवन मिशन के तहत आंध्र प्रदेश को कितने रुपए आवंटित किए - 3,180 करोड़ से अधिक

थोक मूल्‍य पर आधारित मुद्रास्‍फीति इस वर्ष मई में बढ़कर कितने की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई - 12.94 प्रतिशत

 

पुणे स्थित एक स्‍टार्टअप किस कम्‍पनी ने संक्रमण रोधी थ्री डी प्रिंटेड मास्‍क तैयार किया - थिंसर टेक्‍नोलॉजिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

श्रीराम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्‍यास ने कब तक नींव भरने का लक्ष्‍य रखा - अक्टूबर तक

यूरो कप फुटबॉल के ग्रुप डी में इंग्लैंड ने क्रोएशिया को कितने से पराजित किया - 1-0 से

किस नेताओं ने मुक्त समाज, लोकतांत्रिक मूल्य और बहुपक्षीयवाद को लेकर साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की है - जी-7

 

 

 

 15 June 2021 Current Affairs in PDF Download



              

14 जून की करेंट अफेयर्स के लिए यहाँ पर क्लिक करें

13 जून की करेंट अफेयर्स के लिए यहाँ पर क्लिक करें

डेली लाइव क्विज को हल करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

                                एजुकेशनल स्टडी