14 जून 2021 करेंट अफेयर्स
कहा के सरकार का कावेरी बेसिन के
वादाथेरू में नीलामी प्रक्रिया रद्द करने का आग्रह - तमिलनाडु
• किसने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के
मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली - न्यायमूर्ति संजय यादव
• रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा नवाचार संगठन को कितने रूपए की बजट
सहायता को मंजूरी दी - 498 करोड़
• किसने प्रतिष्ठित ग्रीनप्रन्योर
अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया - डॉचारू
• खोसला यूएस महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट किसने जीता - युका सासो
• किसने एशिया पेसिफिक उत्पादकता चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया
- आरएस सोढी
• बिटकॉइन निवेश 2020 में कौन सा देश टॉप पर रहा - अमेरिका
• किस कंपनी ने " लॉ स्टूडेंड्स के लिए टैक स्कॉलर्स प्रोग्राम
" लॉन्च किया - फेसबुक
• किस देश के जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा मैच खेलने का नया रिकॉर्ड
बनाया - इंग्लैंड
• फुटबॉल एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी - डेबी हेविट
• लॉन्च उपन्यास " Lost
Children Archive " के लेखक कौन हैं - वेलेरिया लुइसेली
• यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में किसने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का
पुरस्कार जीता - तिलोत्तमा शोम
• किसने लॉयल्टीप्लेटफॉर्म पैबैक इंडिया का अधिग्रहण किया - भारत पे
• लक्ष्मी नंदन बौरा का निधन हुआ वह एक प्रसिद्ध क्या थे - साहित्यकार
• बौद्धदेब दासगुप्ता का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे - फिल्म निर्माता
• किस देश ने विदेशी प्रतिबंधों के खिलाफ एक नया कानून पारित किया - चीन
• यूरो कप 2020 चैंपियनशिप में फिनलैंड ने किसको एक-शून्य से और बेल्जियम
ने रूस को तीन-शून्य से पराजित किया - डेनमार्क
• फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में गैर वरीयता प्राप्त
बारबोरा क्रेचीकोवा ने कौन सा खिताब जीता - ग्रैंड स्लैम
• भारत की भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने किसके लिए क्वालीफाई किया – टोक्यो ओलंपिक
13 जून की करेंट अफेयर्स के लिए यहाँ पर क्लिक करें
12 जून की करेंट अफेयर्स के लिए यहाँ पर क्लिक
करें
डेली लाइव क्विज को हल करने के लिए यहाँ पर क्लिक
करें
बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने के लिए यहाँ पर क्लिक
करें
Social Plugin