1. श्री पीयूष गोयल ने स्टेशन परिसरों के सौंदर्यीकरणके लिए पुरस्कार दिए
केन्द्रीय रेल तथा कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने रेल भवन में स्टेशनों के सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में शामिल विजेता स्टेशनों को पुरस्कार प्रदान किया।
यह प्रतियोगिता दिसंबर, 2017 में क्षेत्रीय रेलों के बीच आयोजित की गई।
इसमें मध्य रेलवे के बलहारशाह तथा चन्द्रपुर रेलवे स्टेशनों को पहला पुरस्कार, जबकि पूर्व-मध्य रेलवे के मधुबनी स्टेशन तथा दक्षिण रेलवे के मुदुरई स्टेशन को संयुक्त रूप से दूसरा पुरस्कार मिला।
तीसरे पुरस्कार के संयुक्त विजेता रहे पश्चिम रेलवे का गांधीधाम स्टेशन, पश्चिम मध्य रेलवे का कोटा स्टेशन और दक्षिण-मध्य रेलवे का सिकंदराबाद स्टेशन।
2. पर्यटन मंत्री ने 164वें सीपीडब्ल्यूडी दिवस समारोहको संबोधित किया
12 जुलाई को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 164वें केंद्रीय लोक निर्माण विभाग दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडु ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जनहित में कार्य कर रहे संगठनों के लिए पारदर्शिता और जवाबदेही मार्गदर्शी सिद्धांत होने चाहिए।
इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के जे अल्फोंस ने सीपीडब्ल्यूडी को सर्वोत्कृष्ट भवन निर्माण के लिए बधाई दी और कहा कि सीपीडब्ल्यूडी बेहतर इंजीनियरों का एक विशाल समूह है।
3. मनरेगा तथा कृषि के बीच समन्वय पर मुख्यमंत्रियोंके सब-ग्रुप की पहली बैठक आयोजित
मनरेगा तथा कृषि के बीच समन्वय पर मुख्यमंत्रियों के सब-ग्रुप की पहली बैठक नीति आयोग में आयोजित की गई।
सब-ग्रुप के संयोजक श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से इस बैठक में शामिल हुए।
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार तथा गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा में शामिल हुए।
17 जून, 2018 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक में कृषि क्षेत्र तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) विशेषकर किसान के खेतों में बुआई-पूर्व तथा कटाई-उपरांत गतिविधियों, के बीच समन्वय के लिए नीति संबंधी एक प्रमुख निर्णय लिया गया।
प्रधानमंत्री ने सात राज्यों यथा मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के मुख्यमंत्रियों और नीति आयोग के सदस्य सहित एक सब-ग्रुप गठित किया जिसके संयोजक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।
4. आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 'अन्ना कैंटीन' का उद्घाटन किया
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने 'अन्ना कैंटीन' का उद्घाटन किया है, जो सिर्फ रु 5 में खाना प्रदान करेगी।
वह कैंटीन एक ही दर पर नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना भी ऑफर करती है।
विजयवाड़ा के भवानीपुरम में मुख्यमंत्री ने कैंटीन का उद्घाटन किया। शुरुआत में कुल 60 कैंटीन का उद्घाटन किया गया है।
5. बीएसएनएल ने भारत में पहली इंटरनेट टेलीफोनीसेवा शुरू की
राज्य संचालित दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने देश में पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा का अनावरण किया है जो उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से भारत में किसी भी टेलीफोन नंबर को डायल करने की अनुमति देगा।
अब बीएसएनएल ग्राहक देश के किसी भी फोन नंबर पर कंपनी के मोबाइल ऐप "विंग्स" का उपयोग करके कॉल कर पाएंगे।
6. रक्षा वेतन पैकेज पर भारतीय सेना और भारतीयस्टेट बैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
रक्षा वेतन पैकेज पर 12 जुलाई, 2018 को भारतीय सेनाऔर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच समझौताज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
समझौता हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता महानिदेशक (एमपीएण्डपीएस), लेफ्टिनेंट जनरल एस.के. सैनी ने कीऔर इसमें श्री रंजन कुमार मिश्रा, सीजीएम (पीबी), कॉरपोरेट सेंटर, स्टेट बैंक भवन मुम्बई के नेतृत्व मेंएसबीआई के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।
एसबीआई और भारतीय सेना के बीच पहले समझौताज्ञापन पर 2011 में हस्ताक्षर किए गए थे और इसकानवीकरण 23 फरवरी, 2015 को किया गया।
7. राष्ट्रपति ने आईसीडब्ल्यूए के महानिदेशक को नियुक्त किया
भारत के उपराष्ट्रपति और आईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष श्री एम वेंकैया नायडू ने परिषद के पूर्व पदाधिकारी सदस्य सचिव, आईसीडब्ल्यूए डॉ टीसीए राघवन (आईएफएस:1982) को आईसीडब्ल्यूए के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
विदेशी मामलों की भारतीय परिषद और गवर्निंग काउंसिल की बैठकों में निर्णय लिया गया।
डॉ टी.सी.ए. राघवन ने इस्लामाबाद और सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया है और लंदन, थिम्फू और कुवैत में हमारे मिशन में कार्य किया है।
8. हिमा दास विश्व जूनियर एथलेटिक्स में स्वर्ण जीतनेवाली पहली भारतीय महिला
भारतीय धावक हिमा दास ने आईएएएफ वर्ल्ड अंडर -20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास लिख दिया।
उन्होंने प्रतियोगिता के तीसरे दिन 400 मीटर की दौड़ में शीर्ष स्थान हासिल किया। प्री-टूर्नामेंट फेवरिट 18 वर्षीय दास ने स्वर्ण जीतने के लिए 51:46 का समय निकाला।
वास्तव में, दास इस प्रतियोगिता के इतिहास में पदक जीतने वाली पहली भारतीय ट्रैक एथलीट हैं।

Social Plugin