19 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स 


• अंतर्राष्‍ट्रीय किशोर स्‍वास्‍थ्‍य सप्‍ताह कब मनाया जाएगा - 20 से 26 मार्च तक 

• हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के क्षेत्र में सहयोग बढाने के लिए 19 मार्च को 14वां  वार्षिक शिखर सम्मेलन किसके बीच होगा - भारत-जापान 

• प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और किस देश के प्रधानमंत्री सोमवार को दूसरे भारत-ऑस्‍ट्रेलिया वर्चुअल शिखर सम्‍मेलन आयोजित करेंगे - ऑस्‍ट्रेलिया 

• 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी किसे तेलंगाना का मुख्य चुनाव अधिकारी-सीईओ नियुक्त किया गया है - विकास राज

• 44 वें FIDE शतरंज ओलंपियाड 2022 की मेजबानी कौन सा देश करेगा - भारत

• तपन सिंघेल किस बीमा कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं , जिनका कार्यकाल पांच साल बढ़ा दिया गया है - बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस

• एमवी राम प्रसाद बिस्मिल किस नदी के माध्यम से नौकायन करने वाला अब तक का सबसे लंबा जहाज बन गया , जिसने नौकायन इतिहास में एक मील का पत्थर हासिल किया - ब्रह्मपुत्र

• श्रीलंका को भोजन , आवश्यक वस्तुओं और दवाओं के आयात में मदद करने के लिए भारत द्वारा कितनी राशि की क्रेडिट लाइन को मंजूरी दी गई है - $1 बिलियन

• केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाइड्रोजन आधारित उन्नत ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) के लिए पायलट परियोजना का उद्घाटन किया है । परियोजना किस मोटर कंपनी द्वारा शुरू की गई है - टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्रा. लिमिटेड

• मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईएफएफ) का कौन सा संस्करण 29 मई से 4 जून , 2022 तक फिल्म डिवीजन परिसर , मुंबई में आयोजित किया जाएगा - 17 वां

• पंजाब के 18 वें मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है - भगवंत मन्न

• MSME मंत्रालय ने अधीनस्थ ऋण (CGSSD) के लिए 20,000 करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना को कब तक बढ़ाने की घोषणा की है - 31 मार्च 2023

• पंजाब के जालंधर में संदीप नंगल की गोली मारकर हत्या की गयी थी वह किस खेल से जुड़े थे - कबड्डी