• सड़क पर रहने वाले पशुओं के लिए भारत की पहली एम्बुलेंस किस शहर में शुरू की गई है - चेन्नई
• हाल ही में जापान और भारत ने किस आकार के द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था ( बीएसए ) का नवीनीकरण किया है - 75 अरब डॉलर
• प्रधान मंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना ( पीएमबीजेपी ) किस वर्ष शुरू की गई थी - 2008
• 31 वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों की मेजबानी कौन सा देश करेगा - वियतनाम
• भारत का पहला ई - कचरा इको - पार्क किस स्थान पर बनेगा - नई दिल्ली
• " वन अमंग यू " किसकी आत्मकथा है - एमके स्टालिन
• महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 2022 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह कब मनाएगा - 1 से 8 मार्च
• महिला एवं बाल विकास मंत्रालय किस संगठन के साथ साझेदारी में ' बैक टू स्कूल ' अभियान शुरू करेगा - यूनिसेफ
• हाल ही में , डॉ जितेंद्र सिंह ने भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान ( IITM ) में अंतर्राष्ट्रीय मानसून परियोजना कार्यालय ( IMPO ) का शुभारंभ किया । यह IMPO / IITM कहाँ स्थित है - पुणे
• सरकार ने अम्ब्रेला योजना " प्रवासियों और स्वदेश वापस लौटने वाले लोगों की राहत और पुनर्वास " के तहत सात मौजूदा उप - योजनाओं को किस अवधि के लिए जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है - 2021-22 से 2025-26
• 1-2 मार्च , 2022 को भारत - अमेरिका सैन्य सहयोग समूह ( MCG ) की बैठक का 19 वां संस्करण कहाँ आयोजित किया गया - आगरा,उत्तर प्रदेश में
• NCPCR और NCB ने राज्यों में " संयुक्त कार्य योजना के रोल आउट " पर एक राष्ट्रीय समीक्षा सह परामर्श का आयोजन किया । अपने पहले चरण में इसे कितने जिलों में शुरू किया गया है - 272
• WHO ने किस वर्ष पहली बार विश्व श्रवण दिवस मनाया - 2007
• मार्च 2022 में स्पीयर कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में किसने पदभार संभाला - लेफ्टिनेंट जनरल आर. सी. तिवारी
• SBI कार्ड ' यात्रा SBI कार्ड ' लॉन्च करेगा । कार्ड ग्राहकों को कितने प्रतिशत ईंधन अधिभार छूट की पेशकश करेगा - 1%
• नैरोबी में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा में , राष्ट्रों ने सर्वसम्मति से किस वर्ष तक कानूनी रूप से बाध्यकारी प्लास्टिक संधि पर बातचीत और अंतिम रूप देने के लिए एक अंतर सरकारी समिति बनाने पर सहमति व्यक्त की - 2024
• आयुर्वेदिक पौधों के महत्व और मानव शरीर पर उनके प्रभावों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रपति भवन में लॉन्च किए गए औषधीय जड़ी - बूटियों और पौधों के केंद्र का नाम क्या है - आरोग्य वनम
Social Plugin