28 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स
• विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय किस राज्य में पूर्वोत्तर के लिए अपनी तरह का पहला उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा - अरुणाचल प्रदेश
• उस भारतीय जूनियर पहलवान का नाम बताइए जिसने 2021 विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में 73 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है - प्रिया मलिक
• हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में कितने नए खेलों को शामिल किया गया है - चार
• भारत के किस विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) को IGBC प्लेटिनम रेटिंग से सम्मानित किया गया है और यह मौजूदा शहरों के लिए IGBC ग्रीन सिटीज़ प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त करने वाला पहला ग्रीन SEZ है - कांडला सेज
• नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (Bureau of Civil Aviation Security) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है - नासिर कमल
• नियामकों से हरी झंडी मिलने के बाद, बाल कुपोषण को कम करने में मदद करने हेतु पोषक तत्वों से भरपूर चावल की खेती करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन जाएगा - फिलीपींस
• वह देश जिसके प्रसिद्ध लोक गायक फकीर आलमगीर का हाल ही में निधन हो गया - बांग्लादेश
• किस देश के एक वैज्ञानिक ने एक प्रायोगिक परमाणु रिएक्टर की योजना का खुलासा किया है जिसे ठंडा करने के लिए पानी की आवश्यकता नहीं होती है - चीन
• 2019 में कृषि उत्पाद निर्यातकों की सूची में भारत का स्थान क्या है - नौवां
• ओलंपिक में पहली बार शामिल हुई स्केटबोर्ड स्पर्धा में किस 13 साल की जापानी छात्रा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है - निशिया मोमोजी
• भारतीय विज्ञान प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग सुविधाएं मानचित्र चरण II (I-STEM चरण II) परियोजना को कब तक बढ़ा दिया गया है - 2026
• किस देश में हिंसक प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति कैस सैयद ने सासद भंग कर प्रधानमंत्री हिचेम मेचिची को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है - ट्यूनीशिया
• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से संवाद के लिए किस पोर्टल को लॉन्च किया है - up.mygov.in
• किस राज्य सरकार ने 'माईगव-मेरी सरकार' पोर्टल लॉन्च किया है जिसके माध्यम से राज्य के लोग सरकार को विभिन्न फीडबैक दे सकते हैं - उत्तर प्रदेश
• भारत-रूस संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र-2021 का कौन सा संस्करण अगले महीने की पहली से 13 तारीख तक - 12वां संस्करण
• इंडोनेशिया के जिस द्वीप में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर फ्लोटिंग फॉर्म (पानी में तैरता हुआ) बनाने का काम सिंगापुर की ‘सनसीप ग्रुप’ कंपनी को दिया गया है - बॉटम द्वीप
• भारतीय पैनोरमा के लिए ऑनलाइन प्रविष्टियां जमा करने की आखिरी तारीख कब तक किया है - 12 अगस्त
• 13 साल के जापानी मोमीजी निशिया किस खेल से जुड़े हैं जिन्होंने टोक्यो 2020 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता और ओलंपिक खेलों में अब तक के सबसे कम उम्र के स्वर्ण पदक विजेताओं में से एक बने - स्केटबोर्ड
• रेमडेसिविर दवा को निर्यात की निषिद्ध श्रेणी से हटाकर किस श्रेणी में रखा गया - प्रतिबंधित श्रेणी
• गुजरात में हड़प्पा काल का नगर धौलावीरा यूनेस्को की किस सूची में शामिल किया गया - विश्व धरोहर स्थल
Social Plugin