24 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स



• किसे पेरू के राष्ट्रपति के रूप में घोषित किया गया है - पेड्रो कैस्टिलो


• यूनेस्को द्वारा किन भारतीय शहरों का चयन 'ऐतिहासिक शहरी परिदृश्य परियोजना' के अंतर्गत किया गया है - ग्वालियर और ओरछा


• अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) के अनुसार, 2021 के लिए वैश्विक विकास दर लगभग कितने प्रतिशत रहेगी - 6 प्रतिशत


• किस बैंक ने पैसालो डिजिटल को अपने राष्ट्रीय कॉर्पोरेट व्यापार संवाददाता के रूप में चुना है - एसबीआई


• वह देश किसने 20 जुलाई 2021 को दक्षिणी प्रशिक्षण रेंज, कपुस्टिन यार (Kapustin Yar) से अपनी नई एस-500 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है - रूस


• 'द स्ट्रेंजर इन द मिरर' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं - राकेश ओमप्रकाश मेहरा


• केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत पेंशन फंड प्रबंधन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 49 फीसदी से बढ़ाकर कितने फीसदी कर दी है - 74 फीसदी


• स्पेशलिटी स्टील के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना का बजटीय परिव्यय कितना है - ₹6322 करोड़


• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्पेशलिटी स्टील के लिए कितने करोड़ रुपये के उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है - 6,322 करोड़ रुपये


• विश्व के पहले 3डी प्रिंटेड स्टेनलेस स्टील ब्रिज का उद्घाटन किस शहर में किया गया है - एम्स्टर्डम


• केंद्र सरकार ने हाल ही में किस केंद्रशासित प्रदेश में 750 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय को मंजूरी प्रदान कर दी है - लद्दाख


• किस संस्थान ने कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लद्दाख के अधिकारियों के साथ सहयोग किया है - एपीडा


• राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day) किस दिन मनाया जाता है - 23 जुलाई


• भारत की युवा पहलवान तनु ने कितने किलो भारवर्ग में कैडेट विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है - 43 किलो भारवर्ग


• हाल ही में किस देश ने ‘स्पेस राइस’ की अपनी पहली फसल की कटाई की है - चीन


• किस संस्थान ने कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लद्दाख के अधिकारियों के साथ सहयोग किया है - एपीडा


• वेब-आधारित एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म 'हीरोज कनेक्ट' को किसके द्वारा लॉन्च किया गया है - हॉकी इंडिया


• भारतीय नौसेना ने वेतन खाते के लिए किस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है - कोटक महिंद्रा बैंक