22 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स 

   


• स्टैंड-अप इंडिया योजना की अवधि को बढ़ा दिया गया है - 2025


• इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के किस शहर में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट स्थापित करेगा - मथुरा


• हाल ही में किस देश में मंकी बी वायरस (Monkey B virus) से मानव के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है - चीन


• हाल ही में किस राज्य में बालिका पंचायत का पहला चुनाव हुआ है जो गांव में किशोरियों और महिलाओं से संबंधित मुद्दों को उठाएगी - गुजरात


• बल्लेबाजी श्रेणी में ICC महिला एकदिवसीय खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया - मिताली राज


• ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके शैक्षिक दस्तावेज जारी करने वाला पहला भारतीय राज्य होगा - महाराष्ट्र


• एशियाई विकास बैंक (ADB) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक विकास के अनुमान को 11 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है - 10 प्रतिशत


• किस संस्थान ने अपनी तरह का पहला ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण विकसित किया है जिसका नाम 'एएमएलईएक्स' है - आईआईटी रोपड़


• भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने देश में ऑटो ईंधन की बिक्री के लिए कितने कंपनियों को मंज़ूरी दी है - सात


• किस देश को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है - तजाकिस्तान और स्विट्ज़रलैंड


• ‘मून लैंडिंग डे’ किस दिन मनाया जाता है - 20 जुलाई


• हाल ही में किस देश ने S-500 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया है - रूस


• संयुक्त राष्ट्र के किस पूर्व महासचिव को हाल ही में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के आचरण आयोग का अध्यक्ष चुना गया - बान की मून


• हाल ही में किस देश ने हज में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए पुरुष अभिभावक की आवश्यकता को हटा दिया है - सऊदी अरब