17 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स

  


• पीएम मोदी ने किस रेलवे स्टेशन के शीर्ष पर बने पांच सितारा होटल का उद्घाटन किया - गांधीनगर रेलवे स्टेशन


• किस मंत्रालय के साथ जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) ने ध्रुवीय जीव विज्ञान के क्षेत्र में आपसी सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है - पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय


• शाहरुख़ खान एवं संजय दत्त के बाद किस भारतीय को दुबई ने गोल्डन वीजा जारी किया है - सानिया मिर्जा


• भारत का पहला अनाज एटीएम जिसे 'ऑटोमेटेड, मल्टी कमोडिटी, ग्रेन डिस्पेंसिंग मशीन' कहा जाता है, किस राज्य में स्थापित किया गया है - हरियाणा


• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और जिस देश के स्वास्थ्य मंत्रालयों बीच एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है - डेनमार्क


• कौन 81 पारियों में 14 एकदिवसीय शतक बनाने वाला सबसे तेज बल्लेबाज बन गया है - बाबर आजमी


• आंध्र प्रदेश सरकार ने ओबीसी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर कितने लाख रुपये कर दी है - 8 लाख रुपये


• देश में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए किस राज्य सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति -2021 शुरू की है - महाराष्ट्र


• हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने न्यायपालिका हेतु बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिये केंद्र प्रायोजित योजना को कितने वर्ष तक जारी रखने की मंज़ूरी दे दी है - पांच वर्ष


• भारतीय रिजर्व बैंक ने 22 जुलाई 2021 से नए घरेलू ग्राहकों को जोड़ने के लिए किस कंपनी पर प्रतिबंध लगाया है - मास्टरकार्ड


• भारत के भीम यूपीआई को हाल ही में किस देश में लॉन्च किया गया है - भूटान 


• हाल ही में पाकिस्तान के किस पूर्व राष्ट्रपति का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है - ममनून हुसैन 


• हाल ही में किस देश ने जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है - वियतनाम 


• हरियाणा के किस शहर में देश का पहला अनाज एटीएम खोला गया है - गुरुग्राम


• जुलाई 2021 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किस सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है - शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक