15 जुलाई 2021 करंट अफेयर्स 



• भारत का सबसे बड़ा सोलर पार्क एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड किस स्थान पर होगा - कच्छ का रण, गुजरात


• भारत में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने राज्य में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीडीपीएस) में सुधार के लिए किस राज्य के साथ भागीदारी की है - राजस्थान


• एनटीपीसी ने देश के सबसे बड़े सोलर पार्क को किस राज्य में स्थापित करने की घोषणा की है - गुजरात


• नेपाल के नए प्रधान मंत्री के रूप में किसने शपथ ली है - शेर बहादुर देउबा


• वह देश जिसने 679 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना विकसित करने हेतु भारत के सतलुज जल विद्युत निगम के साथ 1.3 बिलियन अमरीकी डॉलर का समझौता किया है - नेपाल


• विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के अनुसार, 2026 में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी किस देश में होगा - भारत


• हाल ही में भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस देश में भीम-यूपीआई सेवाओं की शुरुआत की है - भूटान 


• हाल ही में जिस फुटबॉल खिलाड़ी ने यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) में टॉप स्कोर कर गोल्डन बूट अपने नाम किया - क्रिस्टियानो रोनाल्डो


• बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) के अनुसार भारत वर्ष में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा - 2026


• आईसीसी की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में वेस्टइंडीज की कौन महिला क्रिकेटर मिताली राज को पछाड़कर वनडे की प्रथम रैंकिंग की खिलाड़ी बन गयीं हैं - स्टेफनी टेलर


• 'उर्दू पोएट्स एंड राइटर्स - जेम्स ऑफ डेक्कन' नामक पुस्तक किसने लिखी है, जो उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को प्राप्त हुई थी - जे.एस. इफ्थेखार


• 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के किस खिलाड़ी का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है - यशपाल शर्मा


• अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के दिरांग में राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र (NRCY) ने याक का बीमा करने के लिए किस बीमा कंपनी के साथ समझौता किया है - नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 


• उत्तराखंड के बाद जिस राज्य ने कांवड़ यात्रा पर कोरोना के चलते रोक लगा दी है - ओडिशा


• हाल ही में प्रसिद्ध खिलाड़ी यशपाल शर्मा का निधन हो गया, वह किस खेल से जुड़े थे - क्रिकेट


• अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार वित्त सेवा मंच (ITFS) की स्थापना और संचालन के लिए रूपरेखा जारी की है। IFSCA भारत के किस शहर में स्थित है - गांधीनगर


• एनटीपीसी ने देश की पहली ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी परियोजना स्थापित करने के लिए किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - लद्दाख