06 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स


• नाबार्ड ने किस राज्य में चार पेयजल और 20 ग्रामीण सड़क परियोजनाओं के लिए ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास कोष (आरआईडीएफ) के अंतर्गत 388 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं - ओडिशा

• 'नाथूराम गोडसे: द ट्रू स्टोरी ऑफ गांधीज असैसिन' नामक पुस्तक किसने लिखी है - धवल कुलकर्णी

• केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन की सेवानिवृत्ति उम्र को 60 से बढ़ाकर कितने वर्ष कर दी है - 62 वर्ष

• भारतीय रिजर्व बैंक ने किस पीएसयू बैंक पर 'बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचे' पर निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है - पंजाब एंड सिंध बैंक

• किस महिला तैराक ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली तैराक बन गयीं हैं - माना पटेल

• ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री 2021 किसने जीता है - मैक्स वेरस्टैपेन

• भारतीय पहलवान सुमित मलिक पर डोपिंग के लिए कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है - दो साल

• FIDE Chess.com महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप 2021 किसने जीती है - होउ यिफ़ान

• अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Day of Cooperatives) किस दिन मनाया जाता है - जुलाई के पहले शनिवार

• लेवोन अरोनियन ने गोल्डमनी एशियन रैपिड ऑनलाइन शतरंज का खिताब जीता है, वह किस देश से है - अर्मेनिया

• उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है - पुष्कर सिंह धामी

• कोयला मंत्रालय द्वारा जारी 2020-21 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में किस राज्य ने सर्वाधिक कोयला उत्पादन दर्ज किया - छत्तीसगढ़

• लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा ने हाल ही में किस पूर्व भारतीय कप्तान को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष पद पर पुन: बहाल कर दिया - मोहम्मद अजहरुद्दीन

• टोक्यो पैरालिंपिक 2021 में भारतीय दल का ध्वजवाहक किसे नामित किया गया है - मरियप्पन थंगावेलु

• हाल ही में किस फार्मूला-1 ड्राइवर ने ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री एफ-1 रेस जीत ली है - मैक्स वेरस्टैपेन

• किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गयी हैं - मिताली राज

• सीबीआई ने भारतीय रेलवे सेवा के किस पूर्व अधिकारी किसको रिश्‍वत मांगने और स्‍वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया - ए० के० काठपाल