7 जून 2021 करंट अफेयर्स एक पंक्ति में : 



• प्रधानमंत्री ने विश्‍व पर्यावरण दिवस पर किस क्षेत्र के विकास के लिए व्‍यापक रूपरेखा जारी की - इथेनॉल क्षेत्र


• फ्रैंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में किसकी सेरेना विलियम्स चौथे दौर में पहुंच गई - अमरीका


• फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच पुरुष सिंगल्स के किस दौर में पहुंचे - चौथे 


• हाल ही में कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड से बचाव के लिए प्रभावी उपाय जारी रखने के निर्देश दिए -  उत्तर प्रदेश


• हाल ही में किस राज्य के सरकार ने 12वीं राज्‍य बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कीं  - हिमाचल प्रदेश


• किस राज्य के सरकार ने राज्य में कोविड से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की - बिहार


• किसने बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर 15 प्रतिशत वैश्विक न्यूनतम कर लगाने के ऐतिहासिक समझौते के समर्थन का फैसला किया - जी-7


• कहा के मुख्‍यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीट सहित सभी राष्‍ट्रीय परीक्षाएं रद्द करने का अनुरोध किया - तमिलनाडु


• शिक्षा मंत्री ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को किस वर्ष का प्रदर्शन ग्रेडिंग सूचकांक जारी करने की मंजूरी दी - 2019-2020 


• विदेशी निवेशकों ने जून के केवल चार सत्रों में भारत के इक्विटी बाजारों में लगभग कितने करोड़ रुपये का निवेश किया - 8 हजार करोड़


• कहा के सरकार ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा कराने के संबंध में छात्रों, अभिभावकों, विशेषज्ञों और आम जनता से  राय देने को कहा - पश्चिम बंगाल