18 जून 2021 करेंट अफेयर्स
• माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - सत्या नडेला
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोप में सबसे बड़े डिजिटल और
स्टार्ट-अप आयोजन वीवाटेक' (VivaTech) के 5वें संस्करण को संबोधित किया। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किस शहर में
आयोजित किया जा रहा है - पेरिस
• यूनाइटेड किंगडम और जिस देश ने 15 जून 2021 को एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - ऑस्ट्रेलिया
• किस देश ने आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक प्लस की मेजबानी की जिसमें
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आभासी रूप से भाग लिया – ब्रुनेई
• महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए
जितने लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की - 5 लाख रुपये
• भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने टीवी चैनल सिलेक्टर पोर्टल लॉन्च
किया है, इसके बारे में गलत कथन की पहचान कीजिए - ग्राहक अवांछित चैनलों को नहीं
हटा सकते
• अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस
(International Day of Family Remittances) जिस दिन मनाया जाता है - 16 जून
• भारत ने किस देश के साथ सौर ऊर्जा क्षेत्र में परियोजनाओं के लिए 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) प्रदान करने के लिए
एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है - श्रीलंका
• केंद्र सरकार ने हाल ही में उर्वरक सब्सिडी के लिए जितने करोड़ रुपये की
मंज़ूरी दे दी है - 14,775 करोड़ रुपये
• चीन ने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को अपने स्वयं के अंतरिक्ष स्टेशन पर ले
जाने वाला एक अंतरिक्ष यान 'शेनझोउ-12' लॉन्च किया है, यह अंतरिक्ष स्टेशन किस वर्ष तक पूरा
किया जाना है - 2022
• केंद्र सरकार ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को लेकर 200 साल पुराने जिस बोर्ड के पुनर्गठन के लंबित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान
कर दी है - आयुध निर्माण बोर्ड
• किस आईआईटी ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विषय पर ब्रिक्स नेटवर्क
विश्वविद्यालयों के तीन दिवसीय आभासी सम्मेलन की मेजबानी की - आईआईटी बॉम्बे
• भारतीय मूल के जिस अमेरिकी नागरिक को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपना नया
चेयरमैन नियुक्त किया है - सत्या नडेला
• किस डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म ने अपने यूपीआई ऐप पर ग्राहकों को
टोकनयुक्त कार्ड सेवाएं प्रदान करने के लिए अग्रणी भारतीय बैंकों के साथ करार किया
है - गूगल पे
• विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम
दिवस (World Desertification and Drought Prevention Day)
जिस दिन मनाया जाता है - 17 जून
• रक्षामंत्री ने उत्तरी और पूर्वी सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा सड़क
संगठन द्वारा निर्मित कितने नई सड़कों का कल लोकार्पण किया - 12 नई सड़कों
• अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद
के लिए जिस भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता को नामित किया है - सरला विद्या नगाला
• सरकार ने नए आयकर पोर्टल में आ रही दिक्कतों के बारे में लिखित सुझाव
आमंत्रित किए हैं, सुझाव कब तक fmo@nic.in पर ईमेल किए जा सकते हैं - 18 जून शाम सात बजे तक
17 जून
की करेंट अफेयर्स के लिए यहाँ पर क्लिक
करें
16 जून की करेंट अफेयर्स के लिए यहाँ पर क्लिक
करें
डेली लाइव क्विज को हल करने के लिए यहाँ पर क्लिक
करें
बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने के लिए यहाँ पर क्लिक
करें
Social Plugin