11 जून 2021 करेंट अफेयर्स


 

1

- QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 में कौन सा संस्थान लगातार चौथे वर्ष भारत का शीर्ष रैंक वाला संस्थान बना रहा है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे

 

2

- किस देश के साथ भारत ने अंडमान सागर में समन्वित गश्ती (CORPAT) के तीन दिवसीय 31वें संस्करण का आयोजन किया है - थाईलैंड

 

3

- हाल ही में उत्तर प्रदेश कैडर के जिस पूर्व आईएएस अधिकारी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है - अनूप चंद्र पांडे

 

4

- बंधन बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - चंद्र शेखर घोषी

 

 

5

- जिस राज्य सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजनाके प्रारूप को मंजूरी दे दी है - राजस्थान

 

6

- केंद्र सरकार ने हाल ही में 2021-21 फसल सीजन (जुलाई-जून) के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की, इस वर्ष अधिकतम वृद्धि किस फसल के लिए आरक्षित है - दलहन और तिलहन

 

7

- रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के विकास के अनुमान को 11 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है - 9.5 प्रतिशत

 

8

- इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2021 के अनुसार, दुनिया का सबसे रहने योग्य शहर कौन सा है - ऑकलैंड

 

9

- किस बैंक ने एनबीएफसी खिलाड़ियों इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और आईआईएफएल होम फाइनेंस के साथ सह-ऋण साझेदारी की घोषणा की है - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

 

10

- वह देश जिसने बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है - अल सल्वाडोर

 

11

- कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के अध्यक्ष के रूप में किसका कार्यकाल बढ़ाया गया है - एमआर कुमार

 

12

- जिस अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर एवं 1998 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता का निधन हो गया है - डिंको सिंह

 

13

- 22 जून 2021 से दो साल की अवधि के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर के रूप में किसे फिर से नियुक्त किया गया है - एम के जैन

 

14

- भारत के जिस राज्य को एनीमिया मुक्त भारत सूचकांक की 2020-2021 की रिपोर्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है - मध्य प्रदेश

 

15

- बंगाल के जिस पूर्व क्रिकेटर का 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है - रवि बनर्जी

 

 

16

- प्रधानमंत्री  12 और 13 जून को किस शिखर सम्‍मेलन में वर्चुअल माध्‍यम से भाग लेंगे - जी-7

 

 

17

- प्रधानमंत्री  ने मुंबई  में एक इमारत के ढहने से मरने वालों के  संबंधी को कितने रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की - दो-दो लाख

 

18

- पद्म पुरस्‍कारों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख निर्धारित की गई - 15 सितम्‍बर

 

19

- केन्‍द्र सरकार ने खरीफ विपणन किस सीजन की सभी निर्धारित फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को मंजूरी दी - 2021-22

 

20

- महाराष्‍ट्र में मॉनसून सक्रिय, मुंबई में रेड अलर्ट, उपनगरीय इलाके में रिहाय‍शी भवन गिरने से कितने  लोगों की मौत हो गई - 11 लोगों

 

21

- आईपीएल के बाकी मैच कब से कब तक संयुक्‍त अरब अमारात में खेले जाएंगे - 19 सितम्‍बर से 15 अक्‍तूबर

 

10 जून की करेंट अफेयर्स के लिए यहाँ पर क्लिक करें

डेली लाइव क्विज को हल करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

                                एजुकेशनल स्टडी