विश्‍व के प्रमुख देशों और उनकी संसद (भाग-2) - Major countries of the world and their parliament (Part - 2)

नेपाल (Nepal)- राष्टीय पंचायत(Constituent Assembly)- काठमाण्‍डु 

नेपाल की संसद (राष्‍ट्रीय पंचायत) को चीन  की पीपुल्स गणराज्य से वित्तीय सहायता के द्वारा बनवाया और इसका उद्घाटन 1993 में किया गया तथा इस भवन परिसर आधुनिक वास्तुकला के साथ नेपाली और चीनी तत्वों मिश्रणों का देखना मिलता है

रूस (Russia)- ड्यूमा(Duma) - मास्‍को 

रूस की संसद (ड्यूमा) की स्‍थापना 12 दिसम्‍बर 1993 को किया गयी इसकी डिजायन आर्किटेक्ट दिमित्री  चेचुलिन और पवेल स्टेलर के द्धारा बनाया गया इसका निर्माण 1965 में शुरू किया और 1981 में समाप्त हो गया।

चीन (China)- नेशनल पीपुल्स कॉग्रेस(The National People's Congress) - बीजिंग

चीन की संसद (नेशनल पीपुल्स कॉग्रेस) की स्थापना 1905 से 1910 के बीच हुयी तथा इसकी डिजायन पीटर जी रोवे, सेंग कुआँ द्धारा की गयी 

फ्रांस (France) - नेशनल असेम्बली (National Assembly)- पेरिस

फ्रांस की संसद (नेशनल असेम्बली) की स्थपना 1720 ई0 के लगभग हुयी तथा इसकी इमारत नक्काशी को ग्रीक वास्तुकार नियोक्लासिज्म के द्धारा तैयार किया गया

ईरान (Iran)- मजलिस (Majles) -तेहरान

ईरान की संसद (मजलिस) की स्थपना 16 नवम्बर 1906  ई0 को हुयी तथा इसकी इमारत की डिजाइन वास्तुकार हैदर द्वारा  तैयार किया गया था 

भूटान(Bhutan) - त्सोंगडू (Tasongadu) - थिम्पू

भूटान की संसद (त्सोंगडू) की स्थपना वर्ष 1953 ई0 को हुयी तथा इसकी इमारत की डिजाइन वास्तुकार डिग्लम नमजा द्धारा  तैयार किया गया था 

मलेशिया (Malesia)-दिवान निगारा(Dewan Negara) - कुआलालम्पुर

मलेशिया की संसद (दिवान निगारा) की स्थपना वर्ष 11 सितम्बर 1959 ई0 को हुयी तथा इसकी इमारत को अमेरिकी वास्तुकार फेलिक्स डी वेल्डन  द्धारा  तैयार किया गया था 

अफगानिस्तान (Afghanistan)- शूरा(Chora)- काबुल

नई अफगान संसद (शूरा) के लिए अफगानिस्तान के अंतिम राजा द्वारा अगस्त 2005 में रखी गई तथा भारत के केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) परियोजना के लिए सलाहकार था तथा एक  इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक भारतीय कंपनी को सम्मानित किया गया

स्विट्जरलैंड(Switzerland) - फेडरल असेम्बली (Federal Assembly) - बर्न

स्विट्जरलैंड की संसद (फेडरल असेम्बली) की स्थपना वर्ष 01 अप्रैल 1902 ई0 को हुयी तथा इसकी इमारत को हंस ऑर द्धारा तैयार किया गया था और इसको तैयार करने में उस समय 7198000 स्विस फ़्रैंक. का खर्चा आया था

तुर्की (Turqi)- ग्रैंड नेशनल असेम्बली(Grand National Assembly) - अंकारा

तुर्की की संसद (ग्रैंड नेशनल असेम्बली) की स्थपना वर्ष 23 अप्रैल 1920 ई0 को हुयी तथा इसकी इमारत को वेदात (टेक) द्धारा तैयार किया गया था

पोलैण्ड (Poland)-सोजिम (Sejm) - वॉरसॉ

पोलैंड की संसद (सोजिम) की स्थपना वर्ष 1182 (लगभग) ई0 को हुयी तथा इसकी इमारत में कई बार सुधार किए गए

मंगोलिया (Mongolia)- खुरल (khural) - काराकोरम

मंगोलिया की संसद (खुरल) की स्थपना वर्ष 1924 (लगभग) ई0 को हुयी तथा इसकी इमारत में भी कई बार सुधार किए गए 

डेनमार्क(Denmark) -फोल्केटिंग(Folketing) - कोपनहेगन

डेनमार्क की संसद (फोल्केटिंग) की स्थपना वर्ष 1620 (लगभग) ई0 को हुयी तथा इसकी इमारत को बनाने के लिए डच और फ्लेमिश डिजाइनरों को डेनमार्क लाया गया

कनाडा (Canada)- पार्लियामेन्ट(parliament) - ओटावा

कनाडा की संसद (पार्लियामेन्ट) की स्थपना वर्ष 1863 (लगभग) ई0 को हुयी तथा इसकी आधारशिला गवर्नर जनरल  प्रिंस आर्थर, कनॉट के ड्यूक द्वारा फिर से रखी गई थी